नमस्कार मित्रों!
अक्षर प्रवाह की इस नई पहल, माँ सरस्वती विद्या प्रकल्प (मासविप्र / MSVP) में आपका हार्दिक स्वागत है। यह प्रकल्प भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढाने के उद्देश्य से शुरु किया गया है।
आरम्भ हम हिन्दी भाषा से कर रहे हैं, क्योंकि लगभग 90% भारतीय लोग हिन्दी बोलते समझते हैं (जनगणना 2011 के अनुसार) और यह भाषा हम भी जानते हैं। यदि हिन्दी भाषा का प्रयास सफल रहा, तो अन्य भारतीय भाषाओं में भी यही प्रयास दोहराने की हम इच्छा रखते हैं। यदि आप अपनी भाषा में इसे देखना चाहें तो कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।
पहली श्रृंखला में हम हिन्दी पढना और लिखना सिखाने वाले हैं। यदि आप एक महीने प्रतिदिन आधा घण्टा हमारे बताए अनुसार पढेंगें, तो लगभग एक महीने में आप हिन्दी पढना और लिखना सीख सकते हैं।
यह श्रृंखला उन लोगों के लिए है,
- जिन्हें हिन्दी भाषा बोलना आता हो या कम से कम हिन्दी भाषा समझ में आती हो, और
- जो हिन्दी पढना और लिखना सीखना चाहते हैं
जिनको हिन्दी भाषा समझ नहीं आती है, वे यदि थोड़ी बहुत हिन्दी सीखकर भी प्रयास करें तो लाभ हो सकता है। पर इस श्रृंखला में हम यह मानकर चल रहे हैं, कि आप सामान्य हिन्दी में बातचीत कर सकते हैं, या समझ सकते हैं।
मासविप्र हिन्दी एण्ड्रॉइड एप डाउनलोड करें (Download MSVP Hindi Android App)
FAQs (coming soon)
YouTube PlayList (coming soon)
Watch this space for some wonderful resources for learning to read and write Hindi (Devanagari Script) very soon.